Egg Curry देश के हर राज्य में खाई जाने वाली हेल्दी और टेस्टी डिश है।आपको यहां एक ऐसी अंडा करी की आसान सी रेसिपी बताने जा रही हूँ जो स्वाद ऐसा की आप अपनी उंगलियां चाटते रह जाएंगे।
अंडा खाने का शौक रखने वाले लोग ज्यादातर नाश्ते में आमलेट अंडे का भूर्जी या फिर उबला हुआ अंडा खाते हैं क्योंकि यह झटपट बनने वाली अंडे की रेसिपी है अधिकतर लोग Egg Curry भी खाना पसंद करते हैं लेकिन इसे बनाने में थोड़ा समय लगता है ऐसे में लोग बनाने से बचते हैं कुछ लोग रेस्टोरेंट्स या फिर ढाबे में बनी अंडा करी को बड़े चाव से खाते हैं।
Table of Contents
रेसिपी समय
30 मिनट
पूर्व तैयारी समय
10 मिनट
कठिनाई
आसान
सर्विंग
4 से 5 लोगो के लिए
Egg Curry बनाने की सामग्री
- 10 उबला हुआ अंडा आप अपने हिसाब से अंडा ले सकते हैं
- 1कप मटर बॉयल किया हुआ
- 1मीडियम साइज के आलू बॉयल किया हुआ
- 3 मीडियम साइज का प्यार बारीक कटा हुआ
- 2 टमाटर मीडियम साइज का बारीक कटा हुआ
- 2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
- 4 से 5 लहसुन की कलियां एक छोटा टुकड़ा अदरक का दोनों को पेस्ट बना लेंगे मिक्सर ग्राइंडर में
- 2 टेबलस्पून धनिया पत्ती बारीक कटी हुई
- 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
- 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- 1 चम्मच धनिया पाउडर
- स्वाद अनुसार नमक
- 2 चम्मच सरसों तेल
- 1/2 चम्मच जीरा
- 2 खड़ा लाल मिर्च
- 2 तेजपत्ता का टुकड़ा
- 1/2 चम्मच गरम मसाला पाउडर
- 1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर
- 1 चम्मच चिकन मसाला पाउडर टेस्ट बहुत अच्छा आता है
Egg Curry बनाने की विधि
1. सबसे पहले एक कुकर लेंगे और उसमे अंडा डाल दीजिए एक कप पानी डाल दीजिए आधा छोटी चम्मच नमक और ढक्कन बंद करके एक सिटी आने तक इसे बॉयल कर लीजिए। जब कुकर डंडा हो जाए तो अंडा का छिलका उतारकर चाकू से चीरा लगा ले या फिर टूथपिक माचिस की तिल्ली से जगह-जगह छेद कर दे जिससे अंडे में अंदरूनी हिस्से में मसाला जा सके।
2. इसके बाद मीडियम आज पर कड़ाही में तेल गरम होने के लिए रख दें तेल गरम होने के बाद इसमें उबला हुआ अंडा डाले और चारों तरफ से हल्का सुनहरा होने तक तल लें अंडा तलने के बाद एक प्लेट में निकाल ले।
3. उसके बाद उसी करही में थोड़ा तेल और डाल दीजिए और गर्म होने दीजिए जब तेल गर्म हो जाए तो तड़का डालकर चटकने तक भूने ।
4. इसके बाद इसमें कटी हुई प्याज डाल दीजिए और ब्राउन होने तक फ्राई कर लीजिए ।
5. उसके बाद अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर 2मिनट तक फ्राई कर लीजिए।
6. फिर उसके बाद टमाटर पेस्ट डाल दीजिए और थोड़ी सी नमक डाल दीजिए इससे क्या होगा कि टमाटर में जितना भी एक्स्ट्रा पानी होगा सब अच्छे से इसमें निकाल जाएगा और इसे भी 2 मिनट तक चलते हुए फ्राई कर लीजिए।
7. उसके बाद इसमें मसाला डालिए मसाले में हल्दी पाउडर लाल मिर्च पाउडर गरम मसाला काली मिर्च पाउडर स्वाद अनुसार नमक और एक चम्मच चिकन मसाला डाल दीजिए थोड़ी सी पानी डालकर अच्छे से मिक्स करके ढक कर कर से पांच मिनट तक पका लीजिए।
8. जब मसाला अच्छे से फ्राई हो जाए तो इसमें एक चम्मच दही डाल दीजिए और उसे 2मिनट तक चलते हुए फ्राई कर लीजिए उसके बाद उबला हुआ आलू और उबला हुआ मटर डालकर अच्छे से चला कर 2 मिनट तक इसे भी फ्राई कर लीजिए ताकि मसाला में आलू और मटर अच्छे से कोट हो जाए।
9.अब इसमें आपको जितना ग्रेवी चाहिए उतना इसमें पानी डाल दीजिए और एक उबाल आने दीजिए जब एक उबाल हो जाए तो उसमें फ्राई किया हुआ अंडा डाल दीजिए और ढक कर 5 मिनट तक पकाइए मीडियम आंच पर ताकि अंडा और बाकी का मसाला सब अच्छे से मिल जाए।
10. अब Egg Curry एकदम बनकर तैयार है आप इसे गरमा गरम सर्व कीजिए इसे आप चावल के साथ खाईए या रोटी पराठा के साथ आप इसे लंच डिनर में भी बना सकते हैं अगर अपके के घर मेहमान आए तो आप उसे भी बनाकर खिला सकते हैं।
कुकिंग टाइम
Egg Curry बनाने में 25 से 30 मिनट समय लग गया जिसमें 5 से 7 मिनट अंडा को उबाल ने में लगा है 2 मिनट फ्राई होने में 8 से 10 मिनट मसाला फ्राई होने में और बाकी का टाइम अंडा पकाने में।
कितने लोगों के लिए
10 अंडा में आप पांच लोगों को आसानी से खिला सकते हैं एक आदमी के लिए दो अंडा पर्याप्त हैं बाकी अपने टेस्ट के अकॉर्डिंग जितना खाईए।
Egg Curry से सम्बंधित सुझाव
जब भी आप अंडा बेल कर रहे हो तो नमक जरूर डालें नमक डालने से अंडा छीलते समय आसानी से उसका छिलका उतार जाता है।
अंडा कड़ी बना रहे हैं तो मसाला में आप एक चम्मच चिकन मसाला डाले तो स्वाद बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।
आप अंडा कढ़ी का मसाला बनाते समय दही का भी उपयोग कर सकते हैं।
अगर आपके पास टाइम कम है तो आप सीधे मसाला फ्राई करके अंडा को उसी में तोड़कर पका सकते हैं इस तरीके की रेसिपी भी बहुत टेस्टी लगती है।
अंडा को आप जब भी फ्राई करें तो उसमें छेद या चीरा जरूर लगाए इससे आपका अंडा फ्राई करते समय फूटेगा नहीं
Egg Curry से संबंधित पूछे जाने वाले अन्य प्रश्न
क्या अंडा बिना बॉयल किए हुए अंडा करी बना सकते हैं?
जी हां आप अंडे के लिए ग्रेवी तैयार कर लीजिए आप और उसमें अंडा को एक-एक करके तोड़ के रख दीजिए और 5 मिनट पकाइए और उसके बाद इसे पलट दीजिए आपके अंडा कढ़ी तैयार है
क्या अंडा कढ़ी की बिरयानी भी बन सकती है।?
जी हां अंडा की बिरयानी बहुत ही टेस्टी बनती है और इसे बनाना भी बहुत आसान होता है लेकिन अंडा करी से एकदम अलग तरीके से अंडा बिरयानी बनती है
क्या अंडा का पराठा भी बन सकता है?
जी हां आप पहले अंडा का भुर्जी बना लीजिए और उसके बाद जैसे आलू का पराठा बनाते हैं इस तरह अंडा का भुर्जी बनाकर अंडा पराठा भी बना सकते हैं
Benifits of Eggs
- अंडा में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है जो शरीर के लिए बहुत ही जरूरी है।
- अगर आप डाइट करते हैं सुबह के ब्रेकफास्ट में बॉयल किया हुआ अंडा ले सकते हैं।
- अंडे के सफेद भाग में प्रोटीन और अमीनो एसिड की भरपूर मात्रा रहती है जो शरीर के मांसपेशियों के निर्माण में मदद करता है।
- उबले हुए अंडे के पीला पार्ट खाने से आयरन की कमी पूरी हो जाती है अगर आपको आयरन की कमी है तो आप अपने डाइट में उबले हुए अंडे के पीले हिस्सा को शामिल कर सकते हैं।
- अगर आप रोजाना एक उबला हुआ अंडा खा रहे हैं तो आपकी आंखों के जितनी भी समस्या है सब दूर करने में बहुत ही मदद करती है।
- अंडा में विटामिन ए विटामिन बी 12 और सेलेनियम पाए जाते जो इम्यूनिटी बूस्ट करके आपको स्वस्थ रखने में मदद करते हैं
- अंडा का सेवन करने से बाल और नाखून को भी फायदा होता है इसमें मौजूद बायोटीन बालों को मजबूत बनाता है और नाखून टूटने की समस्या से भी बच सकता है।
उम्मीद करती हूं की इस Egg Curry Recipe से आपको पूरी जानकारी और स्वास्थ्य के लिए क्या-क्या जरूरी है सब मिल गई होगी अगर इस रेसिपी में आपको कहीं डाउट लगे तो आप कमेंट जरुर करें ऐसे ही और हेल्दी रेसिपी के लिए आप मेरे ब्लॉक को पढ़ के आसानी से बना सकते हैं इसके अलावा आपको कोई भी रेसिपीज चाहिए तो आप कमेंट जरुर करिए मैं पोस्ट करने की पूरी कोशिश करूंगी ।