Kathal Biryani in 9 Easy Steps With Pictures | कटहल बिरयानी रेसिपी

Kathal Biryani

अगर आप नॉनवेज नहीं खाते हैं तो आप Kathal Biryani को एक बार जरूर बना कर खाईये। कटहल पोषक तत्वों से भरपूर होती है कटहल के अंदर बहुत से पोषक तत्व पाए जाते हैं जैसे की कटहल बिरयानी रेसिपी में आप खड़े मसाला का उपयोग करेंगे जिसमें दालचीनी लौंग इलाइची यह सब भी कहीं ना कहीं बहुत ही पोषक कटहल रेसिपी में आपको पोटेशियम कैल्शियम भरपूर मात्रा में मिलती है तो चलिए बनाते हैं।

रेसिपी समय

40-45 मिनट

पूर्व तैयारी समय

10 मिनट

कठिनाई

मीडियम

सर्विंग

4 से 5 लोगो के लिए

Kathal Biryani बनाने की सामग्री

  • 500 ग्राम कटहल/
  • 500 ग्राम चावल बासमती राइस आप कोई भी चावल यूज कर सकते हैं
  • एक चम्मच हल्दी पाउडर
  • एक चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • एक चम्मच गरम मसाला
  • एक चम्मच चिकन बिरयानी मसाला
  • एक चम्मच धनिया पाउडर
  • दो खड़ा लाल मिर्च
  • एक इंच दालचीनी का टुकड़ा
  • दो बड़ी इलायची 2 छोटी इलायची
  • दो तेज पत्ता का टुकड़ा
  • चार मीडियम साइज के प्याज बारीक कटे हुए या आप मिक्सर ग्राइंडर में भी पीस सकते हैं
  • एक मीडियम साइज के टमाटर पिसा हुआ
  • 4 से 5 लहसुन की कलियां एक इंच अदरक का टुकड़ा दोनों को मिक्सर ग्राइंडर में पीस लीजिये
  • एक कप सरसों का तेल
  • एक चम्मच घी
  • एक चम्मच केवड़ाजल
  • एक चुटकी कलरफुल रेड वाला

Kathal Biryani बनाने की विधि

Kathal Biryani in 9 Easy Steps With Pictures | कटहल बिरयानी रेसिपी

1. सबसे पहले कटहल को एक चाकू की सहायता से चाकू में थोड़े से तेल लगाकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लेंगे और उसे धोकर अच्छे से साफ करके प्लेट में निकाल लीजिए उसके बाद कटहल में नमक हल्दी मिलाकर मैरिनेड करके 1 से 2 घंटे के लिए रख दीजिए

Kathal Biryani in 9 Easy Steps With Pictures | कटहल बिरयानी रेसिपी

2. उसके बाद एक कराही में तेल डालकर गरम कीजिये और मैरिनेड क्या हुआ कटहल को डीप फ्राई कर लीजिए और एक प्लेट में निकाल कर रख लीजिए.

Kathal Biryani in 9 Easy Steps With Pictures | कटहल बिरयानी रेसिपी

3. उसके बाद एक कराही में एक चम्मच तेल डालिए और तेल को गर्म होने दीजिए और उसमें अपना तड़का डाल दीजिए और तड़का को ब्राउन होने तक फ्री कर लीजिए

Kathal Biryani in 9 Easy Steps With Pictures | कटहल बिरयानी रेसिपी

4. के बाद उसमें बारीक कटी हुई प्याज डालकर 2 से 3 मिनट तक फ्री करिए जब तक की प्याज ब्राउन कलर का नहीं हो जाए

Kathal Biryani in 9 Easy Steps With Pictures | कटहल बिरयानी रेसिपी

5. जब प्याज ब्राउन कलर का हो जाए तो उसमें बारीक पिसी हुई अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर 2 मिनट तक और फ्री कर लीजिए

Kathal Biryani in 9 Easy Steps With Pictures | कटहल बिरयानी रेसिपी

6. उसके बाद उसमें बारीक कटी हुई टमाटर डालकर साथ में आधी छोटी चम्मच नमक डाल दीजिए और चलते हुए 1 से 2 मिनट तक और फ्री कर लीजिए

Kathal Biryani in 9 Easy Steps With Pictures | कटहल बिरयानी रेसिपी

7.अब मसाला डालिए मसाले में हल्दी नमक धनिया पाउडर लाल मिर्च पाउडर बिरयानी मसाला सब डालकर थोड़े से पानी डाल दीजिए और अच्छे से मिक्स करके से चार से पांच मिनट तक बताइए

Kathal Biryani in 9 Easy Steps With Pictures | कटहल बिरयानी रेसिपी

8. उसके बाद मसाला अच्छे से फ्राई हो जाए तो इसमें फ्राई किया हुआ कटहल डाल दीजिए और अच्छे से मिक्स करके 2 मिनट तक पकाएं

Kathal Biryani in 9 Easy Steps With Pictures | कटहल बिरयानी रेसिपी

9.उसके बाद एक बड़े बर्तन या भागोन में 1 लीटर पानी डालकर गरम कीजिये और इसमें कुछ खड़े मसाला डाल दीजिए जब पानी अच्छे से खौल जाए तो इसमें चावल धोकर डाल दीजिए और चावल को 90% पका लीजिए जब चावल 90% पक जाए तो इसे एक प्लेट में छान कर रख लीजिए

Kathal Biryani in 9 Easy Steps With Pictures | कटहल बिरयानी रेसिपी

10. अब कटहल बिरयानी को दम लगाने के लिए एक कुकर या भगोना लीजिए चावल और जो कटहल मसाले के साथ फ्राई कर के रखे थे उसका दो से तीन लेयर लगा लीजिए

Kathal Biryani in 9 Easy Steps With Pictures | कटहल बिरयानी रेसिपी

11.और उसके ऊपर से कलरफुल केवड़ाजल थोड़ी सी घी डाल दीजिए और सील कर दीजिए या तो सिल्वर फाइल से या तो गुथे हुए आटे से या आप अच्छे से ढक करो ऊपर से वजनदार कोई चीज रख सकते हैं अब इसे 10 से 15 मिनट तक दम लगने दीजिए इसे आप डायरेक्ट गैस पर मत रखिए आप तवा या कोई पेन को गर्म करिए उसके ऊपर से भगोना रख दीजिए इससे आपका बिरयानी अंदर से जलेगी नहीं

Kathal Biryani

12. अब करिए गैस को बंद और 5 मिनट तक ठंडा होने दीजिए अब आपका बिरयानी बनाकर एकदम तैयार है गरमा गरम रायते के साथ या चटनी सलाद के साथ सर्व कीजिए बहुत टेस्टी लगती है।

कुकिंग टाइम

Kathal Biryani बनाने में लगभग 50 से 60 मिनट टाइम लग गया है जिसमें 10 मिनट सब्जी को काटने में 10 मिनट चावल पकाने में 7 से 8 मिनट सब्जी को फ्राई करने में और बाकी का टाइम बिरयानी को पकाने में लगा है

कितने लोगों के लिए

500 ग्राम कटहल में 700 ग्राम या 1kg चावल का बिरयानी बना सकते हैं जिससे आप 6 से 7 लोगों को आसानी से सर्वे कर सकते हैं

Kathal Biryani से संबंधित सुझाव

अगर आप कटहल बिरयानी बना रहे हैं तो कटहल को फ्राई करके ही बनाएं तो बहुत टेस्टी

अगर आपके पास समय थोड़ा जाता है तो आप कटहल को दही और मसाले के साथ मैरिनेड करके बनाया कटहल की बिरयानी और टेस्टी बनेगी

अगर आपके पास समय काम है तो आप डायरेक्ट कटहल को मसाला में फ्राई करके चावल धोकर डालकर कुकर में डायरेक्ट कटहल बिरयानी बना सकते हैं जैसे तहरी बनता है वैसे

Kathal Biryani से संबंधित अन्य पूछे जाने वाले प्रश्न

किसी भी कटहल का बिरयानी बन सकता है

नहीं आप जब कटहल बिरयानी बना रहे हो तो ध्यान रखें कटहल एकदम कच्चा छोटा वाला ही होना चाहिए जिसमें बी न हो उसका बिरयानी बहुत अच्छी बनती है

Kathal Biryani बनाने के लिए कौन सी बिरयानी मसाला का उपयोग कर सकते हैं

कटहल बिरयानी बना रहे हैं तो आप कोई भी बिरयानी मसाला यूज कर सकते हैं वैसे चिकन बिरयानी मसाला डालकर बनाए तो बहुत टेस्टी बनती है

Kathal Biryani के बेनिफिट्स

  1. कटहल के बहुत सारे फायदे हैं।
  2. कटहल का रोजाना सेवन करते हैं तो आपको छोटी-मोटी गाव की समस्या नहीं होगी।
  3. कटहल के सेवन करने से पोटेशियम कैल्शियम की शरीर में कमी नहीं होती है।
  4. आप कटहल का सूप बनाकर पीते हैं तो वह और भी फायदेमंद होता है।
  5. कटहल शुगर पेशेंट के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होता है।

उम्मीद करती हूं कि आपको Kathal Biryani से सम्बंधित सारी जानकारी मिल गई होगी, अगर इस रेसिपी में कोई डाउट हो तो आप कमेंट करें मैं बताने की पूरी कोशिश करूंगी, इसके अलावा अन्य बिरयानी रेसिपीज के लिए आप मेरे ब्लॉग को पढ़ कर आसानी से बना सकते हैं।

इसके अलावा अगर आपको कोई अन्य रेसिपी चाहिए तो आप कमेंट जरुर करें मैं आपको जल्द ही बताने की पूरी कोशिश करूंगी और इस कटहल बिरयानी रेसिपी से संबंधित अगर आपके पास कोई सुझाव हो तो आप कमेंट में जरूर बताएं

Leave a Comment